शताब्दी एक्स्प्रेस से ऊंट टकराया

ग्वालियर: शताब्दी एक्सप्रेस टकराई ऊंट से, दो घंटे तक खड़ी रही चम्बल के बीहड़ों में, जनरेटर व बे्रेकयान के नीचे से काट-काटकर निकाला ऊंट को, शताब्दी के इंजन में आई खराबी, ग्वालियर से दूसरा इंजन आने के बाद हुई रवाना, लम्बी दूरी की पंजाबमेल, छत्तीसगढ़, मंगला, ताज, खजुराहो इंटरसिटी सहित आधा दर्जन रेल गाडिय़ां हुई प्रभावित, एक घंटे से लेकर साढ़े चार घंटे तक लेट हुईं रेलगाडिय़ां, दिल्ली से भोपाल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी शताब्दी, चम्बल पुल से निकलने के बाद बीहड़ों से निकले ऊंट को हटाने का प्रयास किया चालक ने, घटना की जानकारी मिलते ही सरायछोला थाना पुलिस, रेल पुलिस सहित रेल विभाग का अमला पहुंचा मौके पर।